अबूझमाड़ के जंगल में 20 नक्सली ढेर, करोड़ों का इनामी बसवा राजू घिरा

Spread the love

बैम्बू पोस्ट 21मई 2025बिलासपुर।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर के सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमावर्ती क्षेत्र में अब भी जारी है।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू मौजूद है, जिस पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। इस सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों से डीआरजी (DRG) के जवानों की विशेष टीम रवाना की गई थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल नेटवर्क को एक बड़ा झटका मानी जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *