पुरानी रंजिश पर आपस में विवाद कर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार जारी है

Spread the love

बैम्बू पोस्ट 16 मई 2025 बिलासपुर।पुरानी रंजिश पर आपस में विवाद कर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार जारी है
समूह बनाकर आम रास्ते पर आपस में कर रहे थे वाद विवाद।पूर्व में इन आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है अपराध।बदमाशों को गिरफ्तार कर किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही।
दिनांक 15.05.2025 के दरम्यानी रात सूचना मिला कि अशोक नगर चौक में कुछ लड़के आम रास्ते पर आपस में वाद विवाद कर शांतिभंग कर रहे हैं, उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां पुलिस टीम को आते देख कुछ लड़के भागने लगे किन्तु उपरोक्त अनावेदक मौके पर खड़े रहे जिन्हे समझाने का प्रयास करने पर पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये पूर्व में हुये मारपीट की घटना की बात पर से पुलिस टीम के साथ ही विवाद करने पर उतारू हो गये।
एकता कालोनी अशोक नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)निवासी अनावेदक हिमांशु श्रीवास पिता मन्नू राम श्रीवास उम्र 22 वर्ष, अमन लहरे पिता राजू लहरे उम्र 27 वर्ष,सहारा यादव पिता संतोष यादव उम्र 28।इसी तरह बगदई मंदिर के पास अशोक नगर निवासी गौकरण उर्फ कोंदू साहू पिता ललित साहू उम्र 21 वर्ष। बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा निवासी सुदामा साहू पिता आर्यन साहू उम्र 20 वर्ष बंधवापारा सरकण्डा निवासी नंदराम श्रीवास पिता दुर्गा श्रीवास उम्र 38 वर्ष तथा मुरूम खदान अशोक नगर सरकण्डा निवासीअभिषेक गोश्वामी उर्फ अंशु पिता चेतन गोश्वामी उम्र 20 वर्ष तथा मुरूम खदान ईमलीबाड़ा अशोक नगर सरकण्डा निवासी करण यादव उर्फ के.डी पिता फेकूराम यादव उम्र 19 वर्ष औरनिवासी
खिंटू साहू उर्फ टंकू पिता राम भवन साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बगदई मंदिर अशोक नगर सरकण्डा तथा
गणेश यादव उर्फ दादू पिता घासीराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) इत्यादि अनावेदकों को थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पकड़कर थाना लाया जाकर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *