बैम्बू पोस्ट 20 मई 2025बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ में सैकड़ों करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने मंगलवार तड़के भिलाई में स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल और विनय अग्रवाल समेत अन्य के घरों पर छापेमारी की।सुबह 4 बजे चार गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीमों ने आम्रपाली अपार्टमेंट (हाउसिंग बोर्ड) स्थित अशोक अग्रवाल के घर और खुर्सीपार स्थित विनय अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान को घेरा।यह छापेमारी शराब तस्करी और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की गहन जांच के तहत की गई है। मामले में और खुलासों की संभावना है। ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें।