चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के पुलिस ने मोबाइल चोरी कर बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

बैम्बू पोस्ट 15मई2025 बिलासपुर।
चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के पुलिस ने मोबाइल चोरी कर बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। दिनांक 14.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेंगनमाडा के धर्मेन्द्र उर्फ बन्धु सोनी चोरी का मोबाईल रखकर बिकी हेतु ग्राहक ढूंढ रहा है सूचना का मुखबिर पंचनामा तैयार क़र हमराह स्टॉफ के मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर रेल्वे स्टेशन के पास धमेन्द्र उर्फ़ बन्धु सोनी को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि वह आज से तीन-चार माह पूर्व सिम्स बिलासपुर एवं विवेकानंद गार्डन तथा बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन से मोबाईल चोरी किया है जिसमें से दो नग मोबाइल को पेश करने पर जप्त क़र मेमोरंडम लेकर पुछताछ पर चोरी का तीन मोबाईल अपने पुत्र को बेचने को देना बताया,जो मोबाइल बिक्री रकम को शराब पीने व अन्य काम में खर्चा करना बताया, नाबालिक बालक को उसके मां के समक्ष पुछताछ करने पर वह  बन्धु सोनी के द्वारा चोरी का तीन
<span;>मोबाईल को बिक्री करने बोलने पर तीन नग मोबाईल को क्रमशः ग्राम टेंगनमाडा निवासी अंशुल जान, सूरज साहू,अजय रजक को 8000 रू, 6000 रू, 1500 रू में बिक्री करना बताते हुये बिक्री की रकम अपने पिता बन्धु सोनी उर्फ ‘धमेन्द्र सोनी को देना बताया।  आरोपी के मेमोरंडम पर अंशुल जान के कब्जे से एक नग समसग मोबाईल, सूरज साहू कब्जे से एक नग मोबाईल तथा अजय रजक से एक नग मोबाईल को जप्त किया गया है। उक्त तीनो से पूछताछ में बताया कि धमेन्द्र उर्फ बन्धु सोनी लड़का नाबालिक बालक से खरीदना बताया है। आरोपी धर्मेद्र सोनी उर्फ़ बंधु सोनी के विरूद्ध धारा 35(1-5) BNSS, 303,317 BNS का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार क़र न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *